आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव

जिले के एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने तीन निरीक्षक एवं दो उपनिरीक्षक को किया ईधर से उधर जिसमें रोहित मिश्रा को मिली खुटहन थाने की कमान, निरीक्षक योगेंद्र सिंह थाना खुटहन को अब प्रभारी साइबर थाना बनाया गया है।निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थाना मीरगंज से प्रभारी थाना तेजी बाजार, निरीक्षक देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना मीरगंज व उपनिरीक्षकों में उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा थाना तेजी बाजार से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल व उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा प्रभारी चौकी चौकिया धाम से थाना अध्यक्ष खुटहन बनाए गए है।
थाना खुटहन में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह की हुई विदाई-
खुटहन थाने पर आज थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह की बिदाई के लिए, बिदाई समारोह का आयोजन थाना कार्यालय में आयोजित किया गया, सभी कर्मचारियों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक को माल्यार्पण कर दुःखी मन से विदाई की गई। क्षेत्र के सभी लोगों ने उनके सम्मान में उपहार भी भेंट किये। समारोह के अंत में, थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने सहयोगियों और सभी कर्मचारियों एवं आये हुए क्षेत्रीय सम्मानित लोगोंका शुक्रिया व्यक्त किया गया
