मुखबीर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

खेतासराय(जौनपुर):- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक अंतर्जनपदीय तस्कर को अवैध नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने का दावा करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ चन्दन राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन के अनुपालन में चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार की सुबह मुखबीर की सूचना व निशानदेही पर क्षेत्र स्थित जैगहा के समीप से शातिर अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध नशीला पदार्थ (55 ग्राम) बरामद हुआ। उन्हीने बताया कि पूछताछ में अपना नाम तौफीक पुत्र अली रजा निवासी चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया। इसके खिलाफ दीदारगंज थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ चंदन राय, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सोनकर, कांस्टेबल रामाशीष यादव, अमरजीत कुमार, संदीप कुमार सिंह व संदीप कुमार यादव शामिल रहे।

Previous articleJaunpur News : माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा कमेटी ने डेढ़ दर्जनों पत्रकारों को किया सम्मानित
Next articleकानपुर में 14 बच्चों को एड्स ,हेपेटाइटिस बी ,सी संक्रमित खून चढ़ाया गया । योगी के राम राज में सभी की जिंदगी दाँव पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here