जौनपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जंयती समारोह के मुख्य अतिथि विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष कहें जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारतीय संध में अपना अहम योगदान दिया था सरदार पटेल पहले उपप्रधानमंत्री और भारत के पहले गृहमंत्री मंत्री भी थे। देश की आजादी में उन्होंने जितना योगदान दिया उससे कहीं ज्यादा योगदान आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में भी किया था।सरदार पटेल अनुकरणीय गुणों वाले एक महान राजनीतिक नेता थें सीधे और स्पष्टवादी धर्मनिरपेक्ष भारत के प्रतिबद्भता सच्ची और सुपरिभाषित थी साहस निष्ठा और दृढ़ निश्चय के आसाधारण गुणों से संम्पन्न थें। कहा उन्होंने भारत की एकता एवं सम्प्रदायिकता सदभाव के लिए आर०एस०एस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था। अध्ययता करते हुए डां अवधनाथ पाल ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31अक्टूबर 1875 गुजरात में हुआ था लंदन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगें महात्मा गांधी के विचारों से प्ररित होकर उन्होंने भारत के स्वत्रंत्रता आन्दोलन में भाग लिया वह एक कुशल प्रशासक थें जिनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों को भारत देश में सम्मिलित कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज भारत अखण्ड हैं। जंयती समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, प्रभान्नद यादव,श्याम बहादुर पाल,राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, राममूर्ति सरोज, संजय राजभर,मेवालाल गौतम, श्याम नरायन बिन्द,रामजतन यादव, सूर्यभान यादव, रामू मौर्या,राम इकबाल यादव,विरेन्द्र यादव सत्य नरायण यादव,राजेश यादव अनील दूबे, अखिलेश यादव,भगौती सरोज, पंकज मिश्रा, देवमणि यादव, तारा त्रिपाठी, हरिचंद प्रभाकर,प्रवीण सरोज,इजहार अहमद,लक्ष्मी शंकर यादव, आदि संचालन निवर्तमान महासचिव अखण्ड प्रताप यादव ने किया ।।

