जौनपुर:- रहमानिया सीरत कमेटी द्वारा स्थित सुल्तान मैरेज हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन अध्यक्ष शाहनवाज मंज़ूर सभासद की अध्यक्षता में किया गया। जिसकी शुरुआत मौलाना अजवद क़ासमी ने तिलावत ए क़ुरआन से किया और नात ए पाक अन्जुमन रहमानिया ने पेश किया। इस प्रोग्राम में रहमानिया सीरत कमेटी के तत्वावधान में बीते दिनों आयोजित डढ़ियाना टोला के ऐतेहासिक जश्न ए ईद मिलादुन्नबी स अ व के कार्यक्रम में सहयोग व समर्पण के लिये कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद और उनकी टीम ने गुलपोशी व मोमेंटो पेश करके लगभग 25 बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बड़े ही शान व शौकत के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ इसके लिये मैं अपनी कमेटी की तरफ़ से हर प्रकार से सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और इस कामयाब प्रोग्राम के लिये सभी को पुनः बधाई देता हूं।

इस अवसर पर सैफुद्दीन सिद्दीकी,साजिद अली गल्लू,सलीमुल्लाह खान चुन्ना,नदीम खान पिंटू,अजीजुर्रहमान खान अजीज,असद खान मुन्ना,आसिफ खान अद्दू,नदीम खान,आशीष मौर्या,तौसीफ़ खान,मसूद अहमद पिंटू,शफ़ीक़,समेत आदि उपस्थित रहे। संचालन अजवद क़ासमी ने किया। अंत में खजांची शहनवाज़ अहमद ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Previous articleJaunpur News लाभांश बढ़ाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कोटेदारों ने दिया ज्ञापन
Next articleभारत ने नौसेना बेड़े को मजबूत करने के लिए चौथी परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बी की लॉन्च