सुरेश कुमार

खेतासराय(जौनपुर):- जिले में स्थान रखने वाला कस्बा का जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा कमेटी ने पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर पत्रकारों का सम्मानित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार केसरी की उपाधि से नवाजे गए इंद्रभान सिंह इंदु (प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष) व विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहगंज के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व कमेटी के अध्यक्ष व संरक्षक ने अतिथियों को चुनरी देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि खेतासराय के कार्यक्रम में सम्मलित होना मेरे लिए गौरव की बात है। जो जिले में अपना एक अलग पहचान रखता है। इस पहचान को बनाने में मीडिया के लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए पत्रकारबंधु बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी-अपनी आस्था होती है, उसे अपने धर्म में आस्था रखनी चाहिए। खेतासराय नगर इसके लिए बेमिसाल है, यहाँ की गंगा-जमुनी की तहजीब की एक अलग पहचान है। इसमें पत्रकार बंधुओं की भूमिका अहम है। इस दौरान पत्रकार राममूर्ति यादव, आनंद सिंह, अज़ीम सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, युसुफ खान, अजय श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, शहजादे, औरंगजेब खान, भानू प्रताप सिंह,

दीपक गुप्ता, मोहम्मद अफ़ज़ल समेत डेढ़ दर्जन पत्रकारों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ट भाजपा नेता जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, कूपर चन्द्र जायसवाल, डॉ. गजेंद्र पाण्डेय, डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, समा किन्नर, बिट्टू किन्नर, डोली किन्नर, पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल, सुरेन्द्र पाण्डेय, शांतिभूषण मिश्रा समेत आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में उक्त पंडाल के अध्यक्ष बृजनाथ जायसवाल व संरक्षक मनीष कुमार ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णमुरारी मौर्या ने किया।

बॉक्स: निःशुल्क बाल मेला का हुआ आयोजन

जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पंडाल पर दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धलुओं व बच्चों ने खूब जमकर लुत्फ उठाया। बाल मेला में खाने-पीने, झूले इत्यादि की व्यवस्था निःशुल्क की गई थी, मेले में लगा सेल्फी प्वाइंट लोगों को खूब लुभाया। इस दौरान पंडाल के अध्यक्ष बृजनाथ जायसवाल ने बताया कि दूर-दराज से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए हमारी टीम पूरी तरह से कटिबद्ध रहती है। हमारे पंडाल में बाल कार्यकर्ताओं की एक टीम है, जिसमें 10 वर्ष से कम के बच्चे है और वह पंडाल की अहम कड़ी के रूप में काम करती है। बच्चों के खुशी और उनके खाने-पीने व खेलने के लिए हम इस तरह का बाल मेला आयोजन करते है। ताकि बच्चे भी दर्शन के पश्चात इसका भी लुत्फ उठा सके।

Previous articleदेश भर में बढ़ रहा प्रदुषण, ग्रेटर नोएडा भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
Next articleJaunpur News : 55 ग्राम डायजापाम के साथ अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here