जौनपुर 
आजाद अधिकार सेना प्रतिनिधिमंडल की मंगेश के परिवार से मुलाकात
आज आजाद अधिकार सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगेश यादव के जौनपुर स्थित उनके गांव अगरौरा जाकर उनके परिवार से मुलाकात की.
उन लोगों ने मंगेश के पिता राकेश यादव की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर से बात कराई, जिन्होंने इस घटना के फर्जी होने के संबंध में तमाम महत्वपूर्ण तथ्य और सबूत उन्हें बताए. इसमें पुलिस द्वारा मंगेश को 2 सितंबर को रात 2:00 बजे उठा कर ले जाने से लेकर उसके शरीर पर आई तमाम चोटों सहित पुलिस की कहानी की अन्य तमाम कमियां शामिल थी.
अमिताभ ठाकुर ने उन्हें कहा कि वे शीघ्र ही उनके गांव आकर उनसे मुलाकात करेंगे और घटनास्थल भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे इन समस्त तथ्यों को अपने द्वारा मानवाधिकार आयोग में की गई शिकायत में भेजेंगे.
आजाद अधिकार सेना के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष जौनपुर रंजीत यादव, गोपाल सिंह, राजकुमार गौतम आदि शामिल थे
Previous articleJaunpur News उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्टस के जौनपुर जिला इकाई का हुआ गठन
Next articleJaunpur News जौनपुर के जिला अधिकारी का फरमान , खुली बैठक कर वरासत दर्ज करें लेखपाल