–
IPS Ajay Pal Sharma पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, डा0 बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में प्र0नि0 खुटहन योगेन्द्र सिह मय हमराह व प्र0नि0 शाहगंज श्री आदेश कुमार त्यागी मय हमराह व थानाध्यक्ष सरपतहा श्री बिनोद कुमार सिह मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को लक्ष्मी मोड से आगे 500 मीटर ग्राम सुइथाखुर्द से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पास से तमंचा कारतूस व गांजा बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.अमजद शेख पुत्र अनवर शेख निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर।
2.सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-289/2023 धारा-307/34 भादवि व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खुटहन जौनपुर।
बरामदगी का विवऱण-
एक पिस्टल 32 बोर तथा 02 खोखा कारतूस 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर (अमजद शेख के पास से) ।
01 तमन्चा 315 बोर व चैम्बर मे फसा खोखा 315 बोर (सारिक के पास से) व एक वाहन ट्रिबर रिनाल्ट कार मे से 20 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा।


