अजवद क़ासमी
जौनपुर। जमीयत उलेमा ए हिंद की एक बैठक नगर के मोहल्ला मंडी नसीब खाँ स्थित आलम मस्जिद में मौलाना वसीम अहमद शेरवानी अध्यक्ष जमीयत उलेमा ए हिंद की अध्यक्षता में रखी गयी जिसमें शहर की कमेटी का गठन किया गया। सर्वप्रथम मौलाना वसीम अहमद ने जमीयत उलेमा ए हिन्द के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ख़िदमत ए ख़ल्क़ पर ज़ोर दिया और साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया। उसके बाद शहर कमेटी का गठन करते हुए मोहम्मद जमीरद्दीन जम्मू को सरपरस्त,मौलाना अब्दुल हन्नान को अध्यक्ष,मुफ़्ती सलमान महमूद क़ासमी व हाफ़िज़ मोहम्मद आरिफ़ को उपाध्यक्ष,मौलाना मोहम्मद शकील को सेक्रेटरी व मौलाना अब्बास,हाजी मोहम्मद सलीम को नायब सेक्रेटरी,जावेद अहमद को कोषाध्यक्ष व अबुलख़ैर को मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से चुना किया इसके अतिरिक्त ग्यारह लोगों को सदस्य बनाया गया। मौलाना वसीम अहमद की दुआ पर मीटिंग का समापन किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद यासीन अहमद,इक़बाल अहमद अंसारी,मोहम्मद ओसामा,डॉक्टर मोहम्मद ख़ालिद,मौलाना मोहम्मद नासिर अम्मार,क़ारी मोहम्मद उमर,असलम इंजीनियर,मोहम्मद अमजद,हाफ़िज़ दिलशाद अहमद,मौलाना मुदस्सिर,नेहाल अहमद,इश्तेयाक राईनी,मोहम्मद अरशद,हाफ़िज़ मोहम्मद हारिस,मोहम्मद साजिद,इस्हाक़ अंसारी आदि उपस्थित रहे।