बिग बॉस 18 का एक हफ्ता पूरा हो गया है… 1 हफ्ते के अंदर शो में कंटेस्टेंट्स ने… अपने-अपने इरादे जाहिर करना शुरू कर दिए हैं… कंटेस्टेंट्स को भी समझ आने लगा है कि… कौन ड्रामा कर रहा है और कौन असली है…. सलमान खान ने इस सीजन का पहला वीकेंड का वार होस्ट किया… जहां भाईजान से सभी कंटेस्टेंट्स बचते हुए नजर आए…
सलमान भी पहले हफ्ते थोड़ा शांत ही नजर आए… लेकिन नायरा बनर्जी को सलमान से हल्की-फुल्की डांट पड़ ही गई… इस सीजन में जिसपर सबसे ज्यादा सबकी नजर है, वो विवियन डीसेना हैं…. उन्हें इस शो के विनर के रूप में भी देखा जा रहा है…. वहीं करणवीर मेहरा को उनका टफ कॉम्पिटिशन भी माना जा रहा है…
करणवीर हाल ही में खतरों के खिलाड़ी जीतकर आए हैं…. उन्होंने अब बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का भी सपना देखना शुरू कर दिया है…. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है… जिसमें विवियन और करणवीर के बीच मजेदार बातचीत होती हुई नजर आ रही है….
दरअसल करणवीर कहीं खोए-खोए नजर आ रहे होते हैं…. तभी विवियन उनसे कहते हैं कि कहां सपने में खोया हुआ है…घड़ी-घड़ी ये जो फ्लैशफॉर्वड में जाकर ट्रॉफी उठाने के सपने देख रहा है… वो मत देख… वहीं जवाब में करणवीर कहते हैं… “नहीं नहीं वो तो मैं घर पर दूसरी ट्रॉफी की जगह बनाकर आया हूं… इसपर विवियन कहते हैं, “मैंने नया घर लिया है ट्रॉफी के लिए….” जिसका तुरंत जवाब देते हुए करण कहते हैं कि… अरे नहीं, वो खाली रह जाएगा…अब, सॉरी भाई… विवियन कहते हैं, मेरी ट्रॉफी के साथ तू सेल्फी खिंचाने आना…
आगे करण एक डायलॉग सुनाते हैं और कहते हैं…“देखो रवीना, बहुत सारे बेवकूफ तुम्हारे सपने ले रहे होंगे… लेकिन शादी होगी मेरी और भाभी होगी तेरी… विवियन और करणवीर की इस मजेदार कंवर्सेशन पर सभी हंसने लगते हैं….
The post BIGG BOSS: विवियन डिसेना और करणवीर का मज़ाक भरा बातचीत का वीडियो वायरल, एक पर कर रहे हैं मज़ेदार तंज़ appeared first on Live Today | Hindi News Channel.