चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
आजमगढ़, कहा जाता है कि बेटे भाग्य से पैदा होते हैं मगर बेटियाँ तो सौभाग्य से पैदा होती है, आज बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। भारत की बेटियों का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। इसी तरह आजमगढ़ क्षेत्र की बेटी डाॅक्टर मेहरीन शाहिद ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट में एमसीएच यूरोलाॅजी में चयनित होकर अपने पिता शाहिद संजारी के सर को फख्र से ऊॅंचा कर दिया है।
आपको बताते चले कि नीट परीक्षा की सुपर स्पेशियलिस्ट सबसे बड़ी डिग्री मानी जाती है, जिसमें इस बेटी ने चयनित हो कर अपना परचम फहराया है। इस संबंध में जब डाॅक्टर मेहरीन के पिता शाहिद संजारी से पूछा गया गया कि बेटी ने इतनी बड़ी डिग्री हासिल की है आपको कैसा लग रहा है? तो उन्होने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बेटी ने वह काम किया है जिससे समाज में मेरा सिर गर्व से ऊॅंचा हो गया है। मैं सभी बेटियों से यही कहना चाहता हूँ कि आप अपने माँ बाप के सपने को कभी टुटने मत देना, उन्हें तुमसे बहुत सी उम्मीदें होती है। आपको बताते चले कि डाॅक्टर मेहरीन शाहिद के पिता एक सफल एवं प्रतिष्ठित कारोबारियों में सुमार रखते हैं। उनका सपना है कि वो अपने क्षेत्र में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराए।
अपनी इस कामयाबी का श्रेय डाॅक्टर मेहरीन शाहिद अपने माता पिता के साथ साथ अपने उन तमाम अध्यापकों को देती है जिनकी प्रेरणा से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।

Previous articleस्व . श्री मुलायम सिंह यादव की 85वां जन्मदिन पर गोष्ठी जौनपुर सपा कार्यालय पर आज
Next articleShahganj News : चेयरमैन की गैरमौजूदगी में नामान्तरण कार्यवाही पर भड़के सभासद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here