बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव ने बिल पास होने पर बिहार के लोगों को बधाई दी है। बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने पर सभी बिहारवासियों को हार्दिक बधाई।बिहार में अब अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्गों का आरक्षण दायरा 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया गया है।

IMG 20231109 WA0009 1

EWS आरक्षण को मिलाकर बिहार में अब कुल 75% आरक्षण होगा।उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”बिहार में अब अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्गों का आरक्षण दायरा 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया गया है.EWS आरक्षण को मिलाकर बिहार में अब कुल 75% आरक्षण होगा।दरअसल में अब एसटी के लिए मौजूदा आरक्षण दोगुना कर किया जाएगा. वहीं एससी के लिए इसे 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाएगा.वहीं,अति पिछड़ा वर्गों (ईबीसी) के लिए आरक्षण 18 फीसदी से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तो ओबीसी के लिए आरक्षण को 12 फीसदी से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जाएगा।

Previous articleराम नगरी #अयोध्या में योगी मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न 14 प्रस्ताव पर लगी मुहर
Next articleआगरा: ताज महल के पास दुकान के अंदर बैठने पर कूड़ा बीनने वाले 7 वर्षीय बच्चे की पिटाई, वीडियो वायरल