चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

 शाहगंज जौनपुर शाहगंज के राजकीय पुरूष चिकित्सालय में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 352 लोगों ने अपनी जांच कराई। जिला मुख्यालय से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच, दवा एवं उचित परामर्श दिया।

फिजियोलॉजिस्ट राम प्रकाश पाल, विकास कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा ने मरीजों की जांच किया। चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारुकी ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित शिविर से जहां मरीजों को राहत मिलेगी। वहीं अंधविश्वास पर भी लगाम लगेगा। कहा मानसिक रोगियों को लेकर काफी अंधविश्वास होता है। किसके चलते परिजन उपचार कराने के बजाय झाड़फूक में पड़कर समय और पैसों की बरबादी करते हैं। अंत में परिणाम गंभीर होते हैं। टीम ने जांच के पश्चात 40 दिव्यांग मरीजों पंजीकरण कर उनकी जांच की। आठ दिव्यांगो को प्रमाण पत्र दिया। जिससे उन्हे इलाज कराने, यात्रा करने आदि में सहूलत मिलेगी।

शिविर में डा. अमित सिंह, डा. संजीव यादव, डा. अभिषेक रावत, डा. हरिओम मौर्या, डा. आशीष यादव, मो. अब्बास सहित चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद रहे

Previous articleघोसी उपचुनाव में जीत से सपाईयों में जश्न , जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल और विधायक लकी यादव के नेतृत्व में बटी मिठाईयां
Next articleShahganj News : पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष में पांच घायल*