उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है , यहाँ एक 6 साल की बच्ची की हत्या इसलिए हो गयी क्योंकि उसने अपनी माँ और चाचा की काली करतूत को देख लिया
सिद्धार्थनगर जिले में एक 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई , इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची की हत्या उसकी मां और चाचा ने मिलकर की थी , बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
मामला लोटन कोतवाली का है , पुलिस दो दिनों से जिस बच्ची की तलाश कर रही थी, शनिवार को उसका शव घर के सामने पोखरे में उतराया हुआ मिला , पुलिस की सात टीमें गुरुवार से इस बच्ची की तलाश लगातार कर रही थीं।
सर्विलांस व अन्य माध्यम से ये पता चला कि बच्ची की हत्या उसकी ही मां ने अपने देवर के साथ मिलकर की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह ने बतया कि महिला का उसने देवर के साथ अवैध संबंध है , एक रोज़ बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। महिला और उसका देवर इस बात से काफी घबरा गए थे कि कही बच्ची इस चीज़ की पोल न खोल दे , जिसके डर से कलयुगी माँ ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी।
यहाँ से शुरू होता है खेल , और उस माँ की साजिश , बच्ची की मां ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी कि दोपहर में एक व्यक्ति ने उसकी छह वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया है पुलिस ने उसकी तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी। उसके बाद शनिवार को बच्ची का शव घर के सामने पोखरे में उतराया हुआ मिला।
जब पुलिस ने इस मामले की जाँच की तो पता चला कि बच्ची की मां का उसके देवर के साथ अवैध संंबंध था , जिसको इस बच्ची ने देख लिया था , बाद में पता चला बच्ची दिव्यांग भी थी , जिससे ये भी सवाल उठा की क्या दिव्यांग बच्ची पर भी माँ को तरह नहीं आया ,पुलिस ने बताया की हलाकि इस अपराध में पहले ही गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है , और अब उसे हत्या के मुक़दमे में परिवर्तित किया जाएगा।
The post माँ और चाचा की काली करतूत को देखना बेटी को पड़ गया भारी ,पोल खुलने के डर से कलयुगी मां ने किया ऐसा काम , सुनकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे appeared first on Live Today | Hindi News Channel.