Samajwadi paarti
Jaunpur

 जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बृहस्पतिवार को स्वं डां राममनोहर लोहिया के पूण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर श्रधांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में अपना विचार रखते हुए विधायक तूफानी सरोज ने कहा देश की राजनीति में स्वत्रंत्रता आंदोलन के दौरान स्वत्रंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें एक डां राममनोहर लोहिया थें। कहा कि लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी।अपनी प्रखर देश भक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण वह अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान हासिल किया। कहा लोहिया ने सदा दलित पिछड़े अल्पसंख्यक के आवाज रहे।उनके विचारधारा को  आगे बढाने का काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं। अध्ययता करते हुए नि० जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा डां राममनोहर लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थें वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूति से महकाना चाहते थें।वह चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद,कोई दूराव और कोई दीवार न रहे। सब जन समान हो सब जन का मंगल हो उन्होंने सदा ही विश्व-नागरिकता का सपना देखा था मानव-मात्र को किसी देश का नहीं बल्कि विश्व का नागरिक मानते थे। गोष्ठी मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव, प्रभान्नद यादव, राकेश मौर्या, राहुल त्रिपाठी, हिरालाल विश्कर्मा,राजेन्द्र टाइगर,श्रवण जयसवाल, संजय सरोज, दीपचंद राम,विवेक रंजन, राममूर्ति सरोज, इर्शाद मंसूरी,मेवालाल गौतम,निजामुद्दीन अंसारी, श्याम बहादुर पाल, कलीम अहमद,राजदेव पाल,डां मनोज यादव, राम इकबाल यादव शर्मिला यादव, श्याम नरायण बिन्द,अन्नपूर्णा, अखिलेश यादव अनील दूबे, राजकुमार बिन्द, रमाकांत यादव,सत्यनारायण यादव,डां जग बहादुर यादव,हरिचंद प्रभाकर,धर्मेंद्र सोनकर,सुभाष पाल, विक्की यादव आदि संचालन नि० महासचिव अंखड प्रताप यादव ने किया ।।

Previous articleअखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन राम लोहिया को किया अर्पित
Next articleआवाज़ न्यूज