सुजीत वर्मा आदि के शिकायत व मांग पर नल का निर्माण का कार्य चालू
आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव
खुटहन
जौनपुर मुख्यालय से 25 किलोमीटर पर स्थित खुटहन ब्लॉक के अंतर्गत इमामपुर गांव नल का निर्माण कराने के लिए इमामपुर के युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा विकास खंड अधिकारी खुटहन व जिला विकास अधिकारी, जिलाधिकारी जी से मिलकर इमामपुर में रोड से नाला का निर्माण करने के लिए मांग किया था उपरोक्त अधिकारी ने और भरोसा दिया था कि नाला का निर्माण जल्द कराया जाएगा। कुछ दिन पहले विकास खंड अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने एडीओ पंचायत के नेतृत्व में टीम भेज कर मौके का निरीक्षण कराया था निरीक्षण में संबंधित अधिकारी ने बताया कि यह नाला का सफाई नहीं कराया जायेगा बल्कि नाला निर्माण जल्द कराया जाएगा किसका कार्य योजना में नाला संबंधित कार्य पास कराया जा रहा है जो नाला निर्माण संबंधित अधिकारी व सचिव व प्रधान के प्रयास से चल रहा है सचिव संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सुजीत वर्मा आदि की शिकायत पर यस एल डब्ल्यू एम निधि द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है जो तालाब रामदासु के घर से मेन रोड होते हुए पुलिया नाला तक लगभग 165 मीटर नाला का निर्माण होगा।
नाला निर्माण शुरू होने पर ग्रामीण रितेश अग्रहरि ,शैलेंद्र अग्रहरि, मंगल तिवारी , धर्मेंद्र अग्रहरी,राजकुमार विश्वकर्मा,अविरल सिंह ,प्रदीप प्रजापति ,गोविंदा गौतम, संदीप सोनी,गुड्डू सोनी आदि ने खुशी जाहिर की।

Previous articleJaunpur News :जौनपुर में लेखपाल सतेंद्र दत्त दिवेदी घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार
Next articleIND vs NZ: आज के मुक़ाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here