बलिया | उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र दिसंबर 2022 की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होने जा रहीं हैं। परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा केंद्र चन्द्रदीप सिंह स्मारक महाविद्यालय समन्वयक डॉ कन्हैया सिंह ने बताया कि बलिया जनपद के संबद्ध अध्ययन केंद्र मथुरा पी जी कालेज रसड़ा, श्रीमती फुलेहरा महिला महाविद्यालय कमतेला, महात्मा रतन गुलजार महाविद्यालय सराय भारती कोप सिलहटा, श्री हरदेव कालेज बलिया, कुबेर महाविद्यालय बलिया , सोनादेवी महाविद्यालय बलिया इत्यादि अध्ययन केन्द्र में नामांकित लगभग 500 शिक्षार्थी परीक्षा केंद्र एस 1560 चन्द्रदीप सिंह स्मारक महाविद्यालय राघोपुर रसड़ा बलिया परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होंगी।
परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में आयोजित की जाएगी, जिसकी समयावधि तीन घंटे की रहेगी। वहीं, ओएमआर शीट आधारित प्रश्नपत्रों की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसकी समयावधि दो घंटे की होगी।
परीक्षा से संबंधित समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।