किशोर को ब्लैकमेल कर जालसाजो ने वसूले ₹ 229137
महराजगंज (जौनपुर)
महराजगंज स्थित एबीएस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ के छात्र अर्पित दुबे से जालसाजो ने वाइस और वीडियो कॉलिंग के जरिए पहले बात किया। फिर उसे इडिट अश्लील वीडियो क्लिप फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ऐसे में ब्लैकमेलरों के जाल में फंस कर छात्र ने अपने पिता के मोबाइल फोन से गूगल पे फोन पे के माध्यम से जालसांजो को कुल 229137 रुपए ट्रांसफर कर दिए।किशोर के पिता बदलापुर थाना क्षेत्र के असुआपार निवासी अमरपाल दुवे जब बदलापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने पहुंचे तो खाते से इतनी बड़ी रकम निकलने की जानकारी होने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।वह घर पहुंचकर अपने बेटे अर्पित दुबे से इस संदर्भ में पूछताछ करना शुरू किया तो फिर धीरे-धीरे पूरा राज खुल गया कि किस प्रकार अज्ञात बदमाश गुरतेज सिंह विनोद कुमार पाठक कुशल शर्मा ज्योति शर्मा उसे ब्लैकमेल कर उससे 229127 रुपए हड़प लिए। ऐसे में अमरपाल दुवे ने सर्विलांस टीम से संपर्क कर बदलापुर थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने जालसाजों के विरुद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।