जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित भीलमपुर गांव में बुधवार की सुबह करीब दस बजे चार बच्चे गांव के पास तालाब में नहा रहे थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से चारों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और चारों को बाहर निकाला। इस दौरान आनन-फानन में परिजन प्रतापगढ़ जिले के सीएचसी गौरा अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने दो सगे भाइयों युवराज सिंह (13) व उमंग सिंह (10) पुत्र आशीष सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों सोम सिंह (8) व उसके बड़े भाई कार्तिकेय सिंह (12) पुत्र अजय सिंह को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।